राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज क्रिसमस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट में राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि यह त्योहार मानवता के कल्याण के लिए प्रभु यीशु मसीह के बलिदान का स्मरण कराता है।
उन्होंने कहा कि क्रिसमस लोगों को समाज में शांति, सद्भाव, समानता और सेवा के मूल्यों को मजबूत करने के लिए प्रेरित करता है।
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा कि यीशु मसीह की शिक्षाएं समाज में स्थायी शांति को बढ़ावा देती हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज क्रिसमस पर नई दिल्ली में कैथेड्रल चर्च में विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया। अपने सोशल मीडिया संदेश में प्रधानमंत्री ने कामना की कि क्रिसमस समाज में दया और करुणा की भावना जागृत करे।