अगस्त 15, 2024 1:27 अपराह्न

printer

वर्तमान समय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का है और राज्य सरकार सूचना प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए काम करती रहेगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि वर्तमान समय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का है और राज्य सरकार सूचना प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए काम करती रहेगी। रायसेन जिले के मंडीदीप में कल ’भविष्य की संभावनाओं तथा निवेश के अवसर’ विषय पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश तकनीकी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में हमारे देश के युवाओं ने दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। आज हमारा देश पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तथा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला