मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 18, 2025 6:19 अपराह्न

printer

आकाशवाणी भवन में हुआ “डेला बेला बदलेगी कहानी” के प्रीमियर का आयोजन

प्रसार भारती के डिजिटल प्लेटफॉर्म वेव्स ओटीटी ने आज नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी भवन में अपनी फीचर फिल्म, “डेला बेला बदलेगी कहानी” का भव्य प्रीमियर आयोजित किया।

 

इस अवसर पर प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने कहा कि वेव्स ओटीटी भारत का एकमात्र सार्वजनिक सेवा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जो विरासत को डिजिटल नवाचार के साथ जोड़ता है। श्री सहगल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रसार भारती का मिशन एक विश्वसनीय, परिवार-प्रथम मंच बनाना है जो भारत की विविधता और रचनात्मकता का उत्‍सह मनाए।

 

मीडिया से बात करते हुए श्री सहगल ने कहा कि ‘डेला बेला’ जैसी मूल फिल्मों के साथ यह प्लेटफॉर्म वृत्तचित्रों, रेडियो शो, क्षेत्रीय सिनेमा, डीडी अभिलेखागार, लाइव टीवी और ऑनलाइन शॉपिंग का एक समृद्ध संग्रह प्रदान करता है। फिल्म के निर्देशक नीलेश जैन ने कहा कि इस कहानी को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए वेव्स से बेहतर कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं है।