अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि देश में पारसियों की आबादी पिछले कुछ वर्षों में लगातार घट रही है। राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 1941 में देश में एक लाख 14 हजार से अधिक पारसी थे, जो 2011 की जनगणना में घटकर 57 हजार रह गए।
श्री रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 1992 के तहत अधिसूचित इन अल्पसंख्यक समूहों की आबादी में गिरावट को रोकने के लिए केंद्र द्वारा कई पहल की गई हैं। उन्होंने कहा कि जियो पारसी योजना शुरू की गई है, जिसके तहत सरकार चिकित्सा और स्वास्थ्य के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।