मार्च 8, 2025 5:17 अपराह्न

printer

फिलीपींस ने चीन के उस दावे को खारिज कर दिया है कि जिसमें पलावन द्वीप को चीन का हिस्‍सा बताया गया

फिलीपींस ने चीन के उस दावे को खारिज कर दिया है कि जिसमें पलावन द्वीप को चीन का हिस्‍सा बताया गया है। फिलीपींस की राष्‍ट्रीय समुद्री परिषद – एन एम सी ने चीन के दावों की निंदा करते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं।

 

    यह विवाद दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती रूचि के बाद सामने आया है। दक्षिण चीन सागर संसाधन-समृद्ध क्षेत्र है जिस पर फिलीपींस भी दावा करता है।

 

वर्ष 2016 में, स्थायी मध्यस्थता न्यायालय ने इस क्षेत्र में चीन के दावे को गैरकानूनी करार दिया था। हालांकि चीन ने इस निर्णय को मानने से इंकार कर दिया।