वक्फ संशोधन विधेयक-2025 के कल लोकसभा में पारित होने के बाद देश भर में प्रमुख नेताओं ने इसका स्वागत किया है। कानून क्षेत्र से लेकर प्रबुद्ध समूहों के विशेषज्ञों ने इसका समर्थन करते हुए कहा है कि यह विधेयक भ्रष्टाचार के कथित मामलों, कुप्रशासन तथा न्यायिक निगरानी के अभाव के कारण केन्द्र और राज्य वक्फ बोर्डों को हो रही परेशानी का समाधान करेगा।
आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में विधि विशेषज्ञ और कर्नाटक में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनवर मनिपडी ने कहा कि इससे लोग वक्फ बोर्ड के फैसलों पर किसी भी विवाद को लेकर ऊपरी अदालतों में अपील करने के लिए सशक्त बनेंगे।
इस बीच, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के अध्यक्ष शारिक अदीब ने कहा है कि यह विधेयक वक्फ बोर्ड के प्रबंधन और शासन में जरूरी पारदर्शिता लाएगा, जिससे इसके संचालन में भ्रष्टाचार में कमी आएगी।