रोहन बोपन्ना और अमरीका के बेन शेल्टन की जोड़ी बवेरियन इंटरनेशनल टेनिस चैंपियनशिप के पुरूष डबल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। जर्मनी के म्यूनिख में र्क्वाटरफाइनल में कल उनका सामना बेल्जियम के सेन्डर गिल और पोलैंड के जैन जेलेंस्की से होगा।
प्री-क्वार्टरफाइनल में ब्रिटेन के जेमी मर्रे और अमरीका के राजीव राम को 6-4, 6-3 से पराजित किया।
उधर, भारत के युकी भांबरी और अमरीका के रॉबर्ट गैलोवे की जोड़ी को प्री-क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें जर्मनी की जोड़ी ने हराया।