भारत के ऋत्विक चौधरी बोल्लिपल्ली और उनके जोड़ीदार फ्रांसिस्को कैब्राल फ्रांस में मोसेले ओपन के अंतर्गत पुरूषों के डबल्स सेमीफाइनल में फ्रांसिसी जोड़ी ह्यूजिस हार्बर्ट और अल्बानो ओलिवेटी से लगातार सेटों में तीन-छह, छह-सात से हार गई। बोल्लिपल्ली की हार के साथ ही इस प्रतियोगिता में भारत का अभियान समाप्त हो गया।
Site Admin | नवम्बर 9, 2024 7:17 पूर्वाह्न
मोसेले ओपन के डबल्स सेमीफाइनल में फ्रांसिसी-जोड़ी से हारी ऋत्विक चौधरी बोल्लिपल्ली और फ्रांसिस्को कैब्राल की जोड़ी
