भारत के निकी कलियांदा पोनाचा और ज़िम्बाब्वे के कर्टनी जॉन लॉक की जोड़ी दिल्ली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। आज इस जोडी ने जापान के काइतो युसुगी और शिंतारो मोचीजुकी को 6-3, 2-6, 10-5 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
इससे पहले, पोनाचा और लॉक ने कल चेकिया के मारेक जेनजेल और डालिबोर सरसीना को 2-6, 7-6, 10-6 से हराया था।