अमरीका में निवर्तमान बाइडन प्रशासन ने स्वदेश में विकसित एआई चिप्स के निर्यात पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। इसका उद्देश्य चीन के सैन्य तथा औद्योगिक विकास और शक्तिशाली एआई चिप्स तथा “क्लोज्ड” एआई मॉडल तक पहुंच को रोकना है।
श्री बाइडन के पद छोड़ने से ठीक एक सप्ताह पहले लिए गए इस निर्णय से चीन के साथ तनाव बढ़ सकता है। अमरीका के वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने कहा है कि उन्नत एआई तकनीक की रक्षा करने और इसे विदेशी विरोधियों तक पहुँचने से रोकने के लिए नियम बनाए गए हैं।
नया वैश्विक निर्यात ढांचा, उन्नत एआई चिप निर्यात के लिए तीन स्तर बनाता है। ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण कोरिया और ताइवान जैसे सहयोगियों पर कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
चीन और रूस, जिन पर पहले से ही उन्नत चिप्स खरीदने से रोक है, उन्हें “क्लोज्ड” एआई मॉडल पर अतिरिक्त प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।