मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 21, 2024 11:17 पूर्वाह्न | Employees' Provident Fund Organization | number of members

printer

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के सदस्‍यों की संख्या में इस वर्ष मई में 19 लाख पचास हजार की वृद्धि

 

    कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के सदस्‍यों की संख्या में इस वर्ष मई के महीने में 19 लाख पचास हजार की वृद्धि हुई है। यह वर्ष 2018 में पहला पे-रोल डेटा जारी होने के बाद से किसी एक महीने में हुई सर्वाधिक वृद्धि है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस वर्ष मई में लगभग नौ लाख 85 हजार सदस्‍य संगठन से जुड़े और इस वर्ष अप्रैल से नए सदस्‍यों की संख्‍या में दस दशमलव नौ छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मंत्रालय के अनुसार, संगठन के सदस्‍यों में मई 2023 के बाद से 19 दशमलव छह-दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है। समझा जाता है कि यह वृद्धि रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी, कर्मचारी के लाभों के प्रति बढती जागरुकता और संगठन के आउटरीच कार्यक्रमों के कारण हुई है। इस दौरान लगभग 14 लाख सदस्यों ने संगठन की सदस्यता दोबारा ली है।