स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा है कि देश में मलेरिया से होने वाली मौतों मे 78 प्रतिशत की कमी आई है और इस रोग का संक्रमण भी 80 प्रतिशत कम हो गया है।
नई दिल्ली में सार्वजनिक स्वास्थ्य परिणाम फोरम को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि देश में तीस हजार से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणपत्र मिल चुका है।
सरकार का लक्ष्य प्रत्येक दो हजार की आबादी पर एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को मजबूती देने की सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में तपेदिक संक्रमण में तीस प्रतिशत की कमी आई है। हालांकि यह अब भी विश्वस्तर पर 12 प्रतिशत कमी के आंकड़े से अधिक है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष शिशु जन्म के समय मातृ मृत्यु दर अनुपात घटकर प्रति लाख 88 रह गया है जबकि 2014 में यह प्रति लाख 130 था। शिशु मृत्यु दर में भी इस वर्ष कमी आई है।
श्री नड्डा ने कहा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से स्वास्थ्य देखभाल पर होने वाला खर्च 69 प्रतिशत से घटकर 39 प्रतिशत रह गया है और लाखों परिवारों को वित्तीय बचत हुई है।