देश में चालू हवाई अड्डों की संख्या पिछले ग्यारह वर्षों में दोगुनी बढ़कर 74 से 164 हो गई है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में भारत के विमानन उद्योग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2016 में शुरू की गई क्षेत्रीय संपर्क योजना-उड़े देश का आम नागरिक ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ाया है और हवाई यात्रा को किफ़ायती बनाया है। श्री मोहोल ने कहा कि 2024-25 के दौरान लगभग 24 करोड़ यात्रियों ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से यात्रा की है।
Site Admin | दिसम्बर 4, 2025 3:31 अपराह्न | The number of airports in the country has doubled in 11 years.
देश में हवाई अड्डों की संख्या 11 साल में दोगुनी होकर 164 हुई: नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री