दिसम्बर 16, 2025 8:41 पूर्वाह्न

printer

पहलगाम आतंकी हमले से जुडे़ मामले में एनआईए ने कल जम्‍मू की विशेष अदालत में आरोप पत्र किया दाखिल

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए ने कल जम्‍मू की विशेष एनआईए अदालत में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले से जुडे़ मामले में एक आरोप पत्र दाखिल किया है। एजेंसी ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि उसने पाकिस्‍तान आधारित लश्‍कर-ए-तैयबा-एलईटी और इसके सहयोगी, द रेजिस्‍टेंस फ्रंट-टीआरएफ सहित इस मामले में सात आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया है। एनआईए ने बताया कि पाकिस्‍तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा धार्मिक आधार पर लक्षित हत्‍या करने के लिए यह हमला किया गया। इस हमले में 25 पर्यटक और एक स्‍थानीय नागरिक मारे गए थे।

 

एनआईए ने आरोप पत्र में बताया कि लश्‍कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद और साजिद जट्ट के नाम से जाने जाने वाले टीआरएफ प्रमुख हबीबुल्‍लाह मलिक इस षडयंत्र में शामिल थे। इन आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हमले को अंजाम दिया। पाकिस्‍तानी आतंकी हैंडलर साजिद जट्ट को भी एक हजार पांच सौ 97 पन्‍नों के आरोप पत्र में आरोपी ठहराया गया है। आरोप पत्र में तीन पाकिस्‍तानी आतंकवादियों फैसल जट्ट ऊर्फ सुलेमान शाह, हबीब ताहिर ऊर्फ जिबरान और हमजा अफगानी की पहचान की गई है। इन आतंकवादियों ने धार्मिक आधार पर हत्‍याएं की। तीनों आतंकवादियों को 29 जुलाई को श्रीनगर के निकट दाचीगम में ऑपरेशन महादेव के दौरान सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

 

एजेंसी ने भारत के विरुद्ध जंग छेड़ने का आरोप भी लगाया है। इसमें हमले में शामिल आतंकवादियों को शरण देने के लिए दो आरोपियों परवेज अहमद और बशीर अहमद जोथर के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया है। एनआईए ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।