नए दूरसंचार अधिनियम 2023, में नागरिकों की निजता और दूरसंचार नेटवर्क की सुरक्षा को मजबूत किया गया है। ये अधिनियम आंशिक रूप से इस साल 26 जून से लागू हुआ है। दूरसंचार विभाग ने बताया है कि इस अधिनियम ने भारतीय टेलिग्राफ अधिनियम 1885 और भारतीय वायरलेस टेलिग्राफ अधिनियम 1935 का स्थान लिया है। नए दूरसंचार अधिनियम में दूरसंचार साजो-सामान के निर्माण, आयात और बिक्री के मानकों का उल्लेख किया गया है। इसमें जन सुरक्षा के हित में तथा आपदा प्रबंधन जैसी सार्वजनिक आपात स्थिति में दूरसंचार सेवा और साजो-सामान के नियंत्रण का भी प्रावधान है।
Site Admin | जून 28, 2024 8:28 अपराह्न | दूरसंचार अधिनियम 2023
नए दूरसंचार अधिनियम 2023, में नागरिकों की निजता और दूरसंचार नेटवर्क की सुरक्षा को मजबूत किया गया है
