मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 18, 2024 5:33 अपराह्न

printer

गैबॉन के सैन्य-शासकों द्वारा प्रस्तावित नए संविधान को 91.8 प्रतिशत बहुमत से मिली मंजूरी

गैबॉन के मतदाताओं ने देश के सैन्य-शासकों द्वारा प्रस्तावित नए संविधान को 91.8 प्रतिशत बहुमत से मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रस्तावित नए संविधान में राष्ट्रपति पद पर दो-कार्यकाल की सीमा तय की गई है, साथ ही कार्यकाल की अवधि को पाँच से बढ़ाकर सात साल किया गया है।

 

मध्य-अफ्रीकी देश के नए संविधान में प्रधानमंत्री का पद भी समाप्त कर दिया गया है और यह निर्धारित किया गया है कि परिवार के सदस्य राष्ट्रपति का उत्तराधिकारी नहीं बन सकते।

 

संवैधानिक-परिवर्तन के तहत राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए केवल गैबॉन का नागरिक होना, कम से कम एक माता-पिता का गैबॉन में जन्म होना और एक गैबॉन का जीवनसाथी होना भी आवश्यक होगा। यह मानदंड अपदस्थ शासक अली बोंगो ओडिम्बा को अयोग्य ठहराता है, जिनकी पत्नी फ़्रांस में जन्मी सिल्विया वैलेंटिन हैं। इस प्रकार, यह मानदंड उनके बच्चों को कभी भी देश का नेतृत्व करने से रोकता है।

 

अगस्त 2023 में सैन्य अधिकारियों ने तख्तापलट करके सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया, पूर्व राष्ट्रपति अली बोंगो ओडिम्बा को अपदस्थ कर दिया और उन्हें नज़रबंद कर दिया। गैबॉन के सैन्य शासकों ने 2025 की गर्मियों में नागरिक सरकार को सत्ता सौंपने का अस्थायी कार्यक्रम बनाया है।