दिसम्बर 25, 2025 8:18 पूर्वाह्न

printer

एन.सी.बी. ने हशीश के तेल की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया

स्‍वापक नियंत्रण ब्‍यूरो- एन.सी.बी. ने मंगलवार रात हशीश के तेल की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। एन.सी.बी. अधिकारियों की टीम ने रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से आंध्र प्रदेश के दुव्वाडा रेलवे स्टेशन पर लक्षित अभियान चलाया, जिसमें एक महिला सहित पांच व्यक्तियों को पकड़ा गया। उनके पास से चार किलोग्राम हशीश का तेल जब्त किया गया।

ये पांचों व्यक्ति पाडेरू से दुव्वाडा तक बस से यात्रा कर रहे थे। एनसीबी ने कहा कि तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच जारी है।