चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा के लिए गठित राष्ट्रीय कार्यबल की आज नई दिल्ली में बैठक हुई। बैठक में राज्य के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ सुरक्षा के अल्पकालिक उपायों पर चर्चा हुई। केंद्रीय गृह सचिव और स्वास्थ्य सचिव ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लिया। चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा और उनके कार्यस्थल की परिस्थितियों में सुधार के बारे में सुझाव के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस कार्यबल का गठन किया गया है।
कल केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिव ने नई दिल्ली में कार्यबल की पहली बैठक की अध्यक्षता की थी। बैठक में कार्यबल के सदस्यों ने जानकारी दी कि उन्हें इस संबंध में करीब तीन सौ से चार सौ सुझाव प्राप्त हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एनटीएफ को सुझाव से संबंधित शीर्षक से एक राष्ट्रीय पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर कोई भी अपने सुझाव भेज सकता है।
सर्वोच्च न्यायालय ने कार्यबल को निर्देश दिया है कि वह अपनी अंतरिम रिपोर्ट तीन सप्ताह के भीतर और अंतिम रिपोर्ट दो महीने के भीतर सौंप दे।