श्रीलंका में राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को आज बातचीत के लिए बुलाया। बैठक में चुनाव वित्त विनियमन और अन्य दिशानिर्देशों पर उम्मीदवारों के साथ चर्चा की गई। बैठक में कुछ उम्मीदवारों ने राज्य के संसाधनों के उपयोग तथा कुछ मीडिया संस्थानों के आचरण पर भी चुनाव आयोग के समक्ष अपनी चिंताएं साझा कीं।
इस बीच, चुनाव आयोग में चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ एक अलग चर्चा भी हुई।
इससे पहले, कल चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाने पर जोर दिया था। चुनाव आयोग के अध्यक्ष आर.एम.ए.एल. रत्नायके ने कहा कि घर-घर जाकर चुनाव पर्चे बांटने के कार्य में अधिकतम पांच लोग ही लगाये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे अधिक लोग लगाये जाते हैं तो यह अवैधानिक कार्य है और पुलिस को तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
राष्ट्रपति चुनाव 21 सितंबर को होने वाला है।