राष्ट्रीय महिला आयोग ने हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवती के साथ हुए यौन उत्पीड़न का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने बताया है कि पीड़िता के साथ चलती वैन के अंदर यौन उत्पीड़न किया गया और उसे सड़क पर फेंक दिया गया। आयोग ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से पांच दिन के अंदर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने राज्य पुलिस को निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करने, आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आयोग ने इस घटना को महिलाओं के जीवन, गरिमा और समानता के अधिकार पर गंभीर हमला बताया है और कहा है कि इस घटना से सार्वजनिक स्थानों पर उनकी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंताएं पैदा होती हैं।