राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज शाम मौसम में अचानक बदलाव के बाद धूल भरी आंधी आई। शहर में हल्की बूंदाबांदी के कारण तापमान में गिरावट आई और गर्मी से लोगों को राहत मिली। आंधी के कारण शहर के कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ।
धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल 15 उड़ानों को डायवर्ट किया गया और कई अन्य उड़ानों में देरी हुई।