दिसम्बर 26, 2025 2:14 अपराह्न

printer

देश आज साहिबजादों के अनुकरणीय साहस और बलिदान को याद कर रहा है, जो देश का गौरव हैं: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि देश आज साहिबजादों के अनुकरणीय साहस और बलिदान को याद कर रहा है, जो देश का गौरव हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में वीर बाल दिवस ने साहिबजादों की प्रेरणाओं और बलिदानों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाया है। आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस पर राष्ट्रीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ये बात कही।

प्रधानमंत्री ने कहा कि साहिबजादे भारत की अदम्य हिम्मत और वीरता के सर्वोच्‍च आदर्शों की मिसाल हैं। श्री मोदी ने कहा कि साहिबजादों ने उम्र की सीमाओं को तोड़कर क्रूर मुगलों के सामने चट्टान की तरह खड़े रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि माता गुजरी जी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और चारों साहिबजादों की हिम्मत और आदर्श हर भारतीय को ताकत देते रहते हैं।
इस अवसर पर श्री मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के 20 विजेताओं से बातचीत की।

इस अवसर पर महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बच्चों से राष्ट्रप्रथम के सिद्धांत को अपने जीवन का मार्गदर्शक मंत्र बनाने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि बच्चे ही विकसित देश के परिवर्तनकर्ता हैं।

श्रीमती अन्‍नपूर्णा ने कहा कि सही अवसरों और उचित मार्गदर्शन से देश के बच्चे असंभव को भी संभव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है और देश के नागरिक राष्ट्र निर्माण की इस यात्रा में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

श्रीमती अन्‍नपूर्णा ने कहा कि वीर बाल दिवस देश को साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के अदम्य साहस की याद दिलाता है, जिनके सर्वोच्च बलिदान ने भारतीय संस्कृति के इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय को अमर कर दिया है।