मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 26, 2025 10:01 अपराह्न | 76th Republic Day | Republic Day

printer

भारत-राष्ट्र आज मना रहा है अपना 76वांँ गणतंत्र दिवस

भारत-राष्ट्र अपना 76वांँ गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज इस अवसर पर नई दिल्ली में कर्तव्य-पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रीय-ध्वज फहराया। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक जाकर राष्‍ट्र के लिए सर्वोच्‍च बलिदान देने वाले शहीदों को पुष्‍पांजलि अर्पित की।

इस वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति श्री सुबिआंतो मुख्‍य अतिथि हैं।

आज की परेड में देश की सभ्‍यता, संस्‍कृति और वैज्ञानिक प्रगति को दर्शाने वाली 31 मनमोहक झांकियां प्रस्‍तुत की गईं, जिनका मुख्‍य विषय था- स्‍वर्णिम भारत, विरासत और विकास। परेड में 300 कलाकारों ने देशभर के वाद्ययंत्रों की धुन पर सारे जहां से अच्‍छा का प्रदर्शन किया। समारोह के दौरान हैलिकॉप्‍टरों ने ध्‍वज की आकृति में पुष्‍पवर्षा की।

झांकियों में टी-90 टैंक, नाग मिसाइल प्रणाली, ब्रह्मोस, पिनाका रॉकेट सि‍स्‍टम, अग्निबाण रॉकेट लॉन्‍चर, आकाश शस्‍त्र प्रणाली, युद्ध क्षेत्र निगरानी प्रणाली, बारामासी वाहन चेतक और हल्‍के वाहन बजरंग का प्रदर्शन किया गया।

परेड में इंडोनेशिया से 160 सदस्‍यों की मार्चिंग टुकड़ी और 190 सदस्‍यों वाले बैंड ने भी भागीदारी की।

पहली बार, परेड में सेना के तीनों अंगों ने साझा शक्ति का प्रदर्शन किया। हरियाणा की झांकी में भगवद्गीता और उत्‍तर प्रदेश की झांकी में महाकुंभ की झलक को लोगों ने बहुत पसंद किया।

परेड का समापन 47 विमानों के शानदार फ्लाईपास्‍ट से हुआ। इसमें रफाल, सुखोई, जगुआर और डॉर्नियर विमानों तथा अपाचे और एम.आई.-17 हैलिकॉप्‍टरों ने अपने हैरतअंगेज करतब से दर्शकों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया।

इस वर्ष की परेड में 10 हजार विशिष्‍ट अतिथि आमंत्रित किये गए थे। इनमें सरपंच, हथकरघा और हस्‍तशिल्‍प कारीगर, स्‍व-सहायता समूहों के सदस्‍य, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सड़क निर्माण से जुड़े कामगार शामिल थे।