अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कल बहुप्रतीक्षित शिखर सम्मेलन होने वाला है। बैठक से पहले श्री ट्रम्प ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समझौता करना चाहते हैं। अमरीकी राष्ट्रपति ने पहले रूस को धमकी दी थी कि अगर पुतिन यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने को सहमत नहीं हुए तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। अमरीकी राष्ट्रपति ने संकेत दिए कि अगर शिखर सम्मेलन सफल रहा तो उनका लक्ष्य यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक की ओर बढ़ना है। व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि श्री ट्रम्प और श्री पुतिन कल बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।