मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 13, 2025 7:01 अपराह्न

printer

संयुक्‍त अरब अमीरात में बहुप्रतीक्षित स्टीलफैब एक्सपो 2025 एक्सपो सेंटर शारजाह में शुरू हुआ

संयुक्‍त अरब अमीरात में बहुप्रतीक्षित स्टीलफैब एक्सपो 2025 आज एक्सपो सेंटर शारजाह में शुरू हुआ। भारतीय उद्योग परिसंघ भारतीय पैवेलियन में 35 से अधिक कंपनियों के साथ भारत इसमें अब तक की सबसे बडी भागीदारी कर रहा है। उसकी यह उपलब्धि वैश्विक धातुकर्म और निर्माण क्षेत्रों में भारत की बढ़ती प्रमुखता को उजागर करती है।

 

इससे संयुक्‍त अरब अमीरात और पश्चिम एशिया पूर्व के साथ उसके औद्योगिक संबंध मजबूत होते हैं। 16 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, अमरीका, चीन और नीदरलैंड सहित 33 देशों के 600 से अधिक वैश्विक ब्रांड और 350 प्रदर्शक शामिल हो रहे हैं। भारतीय कंपनियां पावर टूल्स, मशीन टूल्स, वेल्डिंग और कटिंग सिस्टम और ट्यूब और पाइप समाधानों में उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन कर रही हैं।

 

एक्सपो में अत्याधुनिक तकनीकों का लाइव प्रदर्शन, वेल्डिंग प्रतियोगिता, लेजर मेटल कटिंग, पाइप निर्माण और मटेरियल हैंडलिंग समाधानों में नवीनतम प्रगति शामिल है। इस कार्यक्रम में प्रमुख उद्यमियों और निवेशकों के साथ-साथ स्टील उद्योग के शीर्ष निर्माता, उत्पादक और आपूर्तिकर्ता भी भाग ले रहे हैं।