मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 5:10 अपराह्न

printer

वस्‍त्र मंत्रालय ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ थीम के अंतर्गत चला रहा है ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान

वस्‍त्र मंत्रालय स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता थीम के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान चला रहा है। भारतीय जूट निगम, राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान -निफ्ट और वस्‍त्र समिति सहित मंत्रालय के विभिन्न अधीनस्थ कार्यालयों और स्वायत्त निकायों ने स्वच्छता पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

मंत्रालय के मुख्यालय में ‘सफाई मित्र सुरक्षा शिविर’ विषय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इसमें सफाई कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइज़र वितरित किए गए। इस बीच निफ्ट परिसर में स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक और रील-मेकिंग प्रतियोगिताएं  आयोजित की गईं। इसके अलावा वस्‍त्र समिति ने अपने मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों में एक साइबर-स्वच्छता अभियान शुरू किया। इसके अंतर्गत समिति ने कर्मचारियों को साइबर स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए एक एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर शुरू किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला