दिसम्बर 17, 2025 7:32 पूर्वाह्न

printer

रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए उठाए हैं कई कदम

रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने, बुनियादी रेल ढांचे को मजबूत करने, बेहतर सफाई और रेल प्रचालन के लिए कई कदम उठाए हैं। इसी के तहत 2019 में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी जिसकी संख्या बढ़कर 164 हो गई है। मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत बनी इन रेलगाड़ियों में स्वचालित दरवाजे, घूमने वाली सीटें, बायो-वैक्यूम शौचालय, जी.पी.एस. आधारित यात्री सूचना प्रणाली और सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हैं।

 

इसी प्रकार, वर्तमान में 2600 से अधिक रेलवे स्टेशन सौर ऊर्जा से चालित हैं। इससे वर्ष 2030 तक रेलवे को कार्बन उत्सर्जन रहित बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। रेलवे की इंजन निर्माण क्षमता भी बढ़ी है। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने कल स्वदेश में निर्मित 300 हॉर्स पावर का छठा एसी-एसी डीजल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव मोज़ाम्बिक भेजा।