विदेश मंत्रालय ने आज सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह को तलब किया। इससे पहले पिछले सप्ताह भी मंत्रालय ने उच्चायुक्त को तलब किया था और बांग्लादेश में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर भारत की गहरी चिंता से अवगत कराया था।
कई हिन्दू संगठनों ने आज नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया।
उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तीन स्तरीय बैरिकेडिंग लगाकर इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। इस बीच, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत बांग्लादेश में बदलती स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है।
मंत्रालय ने कहा कि भारतीय उच्चायोग के अधिकारी बांग्लादेश के अधिकारियों के संपर्क में हैं। मंत्रालय ने दीपू चंद्र दास की बर्बर हत्या के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने का भी आग्रह किया है।