दिसम्बर 22, 2025 1:17 अपराह्न

printer

एयर इंडिया की उड़ान से संबंधित घटना पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया की एक उड़ान से संबंधित घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी आ गई थी। मंत्रालय ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को इस मामले की गहन जांच करने का निर्देश भी दिया है। मंत्रालय ने एयरलाइन से यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने और उन्हें अगली उड़ानों में भेजने का निर्देश भी दिया है। मंत्रालय ने कहा कि विमान एआई-887 सुरक्षित रूप से उतर गया और यात्रियों की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है।