दिसम्बर 17, 2025 12:21 अपराह्न

printer

भारतीय नौसेना के आईएनएस हंसा में होगा शामिल एमएच-60 आर सीहॉक हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन, आईएनएएस 335

भारतीय नौसेना आज एक समारोह में गोवा स्थित आईएनएस हंसा में अपने दूसरे एमएच-60आर सीहॉक हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन, आईएनएएस 335 (ओस्प्रे) को शामिल करने जा रही है। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के.त्रिपाठी दोपहर ढ़ाई बजे समारोह की अध्यक्षता करेंगे। अत्याधुनिक हथियारों, सेंसरों और विमानन उपकरणों से लैस एमएच-60आर, पनडुब्बी रोधी युद्ध, जमीनी हमलों और गैर-पारंपरिक युद्ध के खतरों का मुकाबला करने में सक्षम है।