मौसम विभाग ने देश के मध्य, पूर्वोत्तर और दक्षिणी भागों में अगले दो दिन के लिए तेज वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा जारी रहेगी। आकाशवाणी से विशेष बातचीत में मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने बताया कि तमिलनाडु, रायलसीमा, केरल और पूर्वोत्तर भारत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
श्री जेनामणि ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में अत्यधिक तेज वर्षा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि देश के मध्य और उत्तरी भागों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।