अक्टूबर 17, 2025 7:34 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने कई स्थानों पर तेज़ हवा, बिजली कड़कने और मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त

मौसम विभाग ने अगले दो दिन में केरल, माहे, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में तेज़ हवाओं और बिजली कड़कने के साथ मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने कहा है कि आज लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भी तेज बारिश हो सकती है। केरल, कर्नाटक के तटों और आसपास के समुद्री क्षेत्रों, लक्षद्वीप, कोमोरिन क्षेत्रों, तमिलनाडु और आसपास के दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों पर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।