मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 5, 2025 2:12 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश का अनुमान व्यक्त किया

 
 
मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है। विभाग ने कहा है कि इस महीने की 9 तारीख तक अरुणाचल प्रदेश में भी इसी तरह की स्थिति रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों के मैदानी इलाकों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएँ चलने की उम्मीद है।
 
 
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत और गुजरात क्षेत्र में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे तेज हवाएं चलने पर गुजरात के समुद्र तट पर न जाएं।