मौसम विभाग ने उत्तराखंड में पहली जुलाई तक बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने आज बागेश्वर में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, देहरादून और नैनीताल के कुछ स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह स्थिति कल तक भी बनी रहेगी।
रूद्रप्रयाग जिले में कल रात तेज वर्षा के कारण सोनप्रयाग शटल ब्रिज और मुनकटिया के निकट बाधित सड़क को पैदल यात्रियों के लिए अस्थायी रूप से खोल दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे मौसम पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही यात्रा पर निकलें।
इस बीच, उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में कल सडक दुर्घटना में लापता हुए नौ लोगों की तलाशी युद्धस्तर पर जारी है। बचाव दल ने आज एक शव बरामद किया है।