मौसम विभाग ने तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र में अगले चार दिन तक बारिश का अनुमान लगाया है। बंगाल की खाड़ी के निकट निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण और इसके तट के समानांतर आगे बढ़ने की संभावना को देखते हुए विभाग ने राज्य के तंजावुर, कुड्डालोर और रामनाथपुरम सहित डेल्टा जिलों में अत्यधिक तेज वर्षा की चेतावनी दी है। तूतीकोरिन, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली और राज्य के उत्तरी जिलों चेन्नई, तिरुवल्लूर तथा कांचीपुरम में शुक्रवार तक तेज बारिश के आसार हैं।
Site Admin | अक्टूबर 21, 2025 11:53 पूर्वाह्न
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र में अगले चार दिनों तक बारिश का अनुमान लगाया
