मौसम विभाग ने कल केरल और माहे के अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा है कि 16 नवंबर तक छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी।
पूर्वोत्तर भारत में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहने और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का भी अनुमान व्यक्त किया गया है। इस बीच, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार क्षेत्र में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक आज शाम सात बजे चार सौ सात दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-ग्रैप चरण तीन लागू किया है।