अगस्त 10, 2024 8:42 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान देश के उत्तरी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया

 

मौसम विभाग ने अगले सप्‍ताह हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। जम्‍मू कश्‍मीर, उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली और पश्चिमी राजस्‍थान में व्‍यापक वर्षा होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज बहुत तेज बारिश हो सकती है। मध्‍य प्रदेश के पूर्वी भागों में भी आज कुछ स्‍थानों पर अत्यधिक तेज वर्षा का अनुमान है। हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्‍थान और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में इस महीने की 15 तारीख तक तेज वर्षा जारी रहेगी। देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में अगले सप्‍ताह हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है।