मौसम विभाग ने इस सप्ताह के दौरान देश के पूर्वी, पश्चिमी, मध्य, पश्चिमोत्तर और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग का कहना है कि शनिवार तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में तेज वर्षा होने की संभावना है।
विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान देश के दक्षिणी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। तटीय कर्नाटक में आज मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार निचले तथा मध्य क्षोभमंडल का स्तर ऊंचाई पर दक्षिण-पश्चिम की ओर रहने के साथ झारखण्ड, इससे सटे उत्तरी ओडिशा और छत्तीसगढ़ में चक्रवातीय प्रभाव बना हुआ है। जिसके कारण अगले 24 घंटों के दौरान इस क्षेत्र में कम दबाव बनने की संभावना है।
इस बीच, दिल्ली के कुछ हिस्सों में कल शाम बहुत हल्की वर्षा हुई और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज भी दिल्ली में हल्की वर्षा होने का अनुमान है।