मई 1, 2025 8:44 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में गर्म हवाओं और बारिश का अनुमान जताया

मौसम विभाग ने आज जम्‍मू और पश्चिमी राजस्‍थान के कुछ हिस्‍सों में तेज गर्म हवाएं चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। दिल्‍ली, झारखंड, उत्‍तराखंड, पंजाब, पश्चिमी राजस्‍थान, पूर्वी मध्‍यप्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्‍तरी कर्नाटक में अगले दो दिन तक गरज के साथ आंधी-वर्षा की संभावना है। ओडिशा के कुछ हिस्‍सों में कल तक तेज वर्षा हो सकती है। गुजरात, सौराष्‍ट्र, कच्‍छ, मध्‍य महाराष्‍ट्र मराठवाडा, तटवर्ती आंध्रप्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और केरल में आज गर्मी और उमस रहेगी। नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, ओडिशा और उत्‍तराखंड में तेज हवाओं के साथ ओले पड सकते हैं।