मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के बीच देश के पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। ओडिशा, केरल, माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कल तक मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कल तक तेज बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के मध्य-पूर्वी क्षेत्र और इससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान आने की भी संभावना व्यक्त की गई है।