मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 12, 2024 8:49 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक तमिलनाडु के तटीय जिलों में तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया

मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम और इससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव के कारण अगले पांच दिनों तक तमिलनाडु के तटीय जिलों में तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। यह पश्चिम, उत्तर पश्चिम की ओर श्रीलंका और तमिलनाडु के तटों की ओर बढ़ सकता है। डेल्टा जिलों सहित तटीय और आंतरिक जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आज 15 से ज्यादा जिलों में शिक्षण संस्थान बंद कर दिए हैं। वहीं, मछुआरों को अगले तीन दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। खराब मौसम के कारण उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई है।