नवम्बर 28, 2024 7:53 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने इस महीने के अंत तक तमिलनाडु के तटवर्ती इलाक़ों में तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने इस महीने के अंत तक तमिलनाडु के तटवर्ती इलाक़ों, पुडुचेरी, तटीय आंध्रप्रदेश और यानम में तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। शनिवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, रायलसीमा, केरल और माहे में तेज बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में इस महीने के अंत तक और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कल देर रात और तडके घना कोहरा छाया रहेगा।

अगले 5 दिन तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। दिल्ली सहित राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुबह और रात के समय धुंध और हल्का कोहरा छाया रहेगा।