मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2024 7:28 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने देश के पूर्वी भाग में तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया

मौसम विभाग ने देश के पूर्वी भाग में अगले दो-तीन दिन के दौरान तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।

बांग्‍लादेश के दक्षिण में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने और उसके उत्तर तथा उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है। इससे कल तक बांग्‍लादेश तथा पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों तथा इससे सटे इलाकों में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। इससे पश्चिम बंगाल के गांगेय और हिमालय से सटे क्षेत्रों, ओडिशा, झारखंड, बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मंगलवार तक मूसलाधार वर्षा हो सकती है। केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में भी अगले दो-तीन दिन तक तेज वर्षा हो सकती है।

इस सप्ताह दिल्‍ली में भी बादल छाए रहने और हल्की वर्षा का अनुमान है।