जनवरी 23, 2026 8:31 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने देश कई हिस्सों में जताई ओलवृष्टि और तेज हवाओं की संभावना

मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब और उत्तराखंड में वर्षा, ओलावृष्टि, तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना व्‍यक्‍त की है। विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिम तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी गरज, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अनुमान जताया है।

इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने के आसार है। विभाग के अनुसार अगले 12 घंटों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्‍मीद है।