मौसम विभाग ने केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के और तेज होने की संभावना के मद्देनजर आज राज्य के छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें अलग-अलग स्थानों पर तेज से बहुत तेज बारिश होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं।
कल, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट अत्यधिक तेज बारिश की संभावना को दर्शाता है।
वहीं, पठानमथिट्टा, इडुक्की और वायनाड के पहाड़ी क्षेत्रों सहित नौ अन्य जिले ऑरेंज अलर्ट के अंतर्गत रहेंगे। मौसम विभाग ने रविवार को पांच जिलों और सोमवार को सात जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।