जनवरी 27, 2026 8:56 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने जारी किया देश के कई हिस्सों के लिए बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने आज जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और राजस्‍थान में तेज बारिश और बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ में शीतलहर का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍य महाराष्‍ट्र, मराठवाडा और मध्‍यप्रदेश में आज बिजली गरजने और तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान की स्थिति बनी रहने की संभावना है। विभाग ने मन्‍नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण तमिलनाडु और श्रीलंका के तटों के पास तूफानी मौसम रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।