मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 14, 2025 12:45 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए राज्य के अधिकतर जिलों में आज स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

 

 

इस बीच, राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है। इसके कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है और कुछ नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं।
राज्य के पर्वतीय क्षेत्र बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर सड़क मार्ग बाधित हैं, जिससे आवागमन प्रभावित है। इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर आने वाले दिनों में भी जारी रहने का अनुमान है।