मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अत्यधिक बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के पहाड़ी इलाकों में कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें अत्यधिक बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने लोगों से सावधान रहने को कहा है।