मौसम विभाग ने देश के पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में आज बहुत तेज वर्षा की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा में कल तक के लिए भारी बारिश का अनुमान है। असम, मणिपुर, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, विदर्भ, तटीय कर्नाटक और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी अगले सप्ताह भारी वर्षा हो सकती है।