मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने 5 अक्टूबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय कर्नाटक और कराईकल में भी तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 2 से 3 दिनों के दौरान राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कुछ और हिस्सों और जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए मौसम की स्थिति अनुकूल होती जा रही है।